भिण्ड पुलिस द्वारा सोशल मीडिया से संबंधित एडवाइजरी जारी

भिण्ड, 21 अगस्त। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म से संबंधित एडवाइजरी जारी की गई है। भिण्ड पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, व्हाट्सएप इत्यादि पर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
भिण्ड पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अश्लील, आपत्तिजनक, भ्रामक एवं भडकाऊ, टीका टिप्पणी, ऑडियो, वीडियो, फोटो आदि पोस्ट ना करें। धार्मिक, सांप्रदायिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी न करें। यदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म या किसी अन्य ग्रुप में इस तरह की सूचना प्रसारित होती है, तो प्रसारित करने वाले के साथ-साथ ग्रुप एडमिन के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। भिण्ड पुलिस ने कहा है कि यदि किसी व्हाट्सएप ग्रुप में कोई भी आपत्तिजनक संदेश प्रसारित किया जाता है, तो उसके एडमिन के विरुद्ध भी सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसी पोस्ट पर कमेंट, लाईक, फारवर्ड, शेयर ना करे, अफवाहों पर ध्यान ना दें। किसी आपत्तिजनक पोस्ट पर स्वयं कोई निर्णय ना लें, शीघ्र ही निकटतम पुलिस थाने या कंट्रोल रूम को सूचित करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भिण्ड पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है। ऐसी किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि पर भारतीय न्याय संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी। भिण्ड पुलिस द्वारा यह एडवाइजरी जनहित में जारी की गई है।