भिण्ड, 21 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में अवैध शराब, जुआ एवं अवैध हथियार पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में एसडीओपी लहार के मार्गदर्शन में थाना दबोह पुलिस ने ग्राम अमाहा में हारजीत का दांव लगा रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 हजार 120 रुपए नगदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार दबोह थाना पुलिस को बुधवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम अमाहा में हनुमान मन्दिर के पास इमली के पेड के नीचे चार-पांच व्यक्ति हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना से फोर्स को साथ लेकर दबिश दी गई। जिसमें मौके पर पांच आरोपियों से 50 हजार 120 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा, सउनि राजकिशोर तिवारी, प्रधान आरक्षक चालक रामकुमार गौतम, आरक्षक रणजीत सिंह, सतेन्द्र सिंह गुर्जर, राजू यादव, रुजत राय, अजय रजक की सराहनीय भूमिका रही।