फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

भिण्ड, 21 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रीरिवीजन की कार्यवाही एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के अनुसार मतदाताओं के नाम जोडने हेतु पुनरीक्षण संबंधी निर्देश दिए हैं।
आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निम्नानुसार हैं- 20 अगस्त से 18 अक्टूबर तक बीएलओ के माध्यम से एच 2एच सत्यापन, मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/ पुर्नव्यवस्था, मतदाता सूची/ ईपीआईसीएस में विसंगतियों को दूर करना, छवि गुणवत्ता में सुधार, जहां भी आवश्यक हो, रोल में धुंधली, खराब गुणवत्ता और गैर छवियों को प्रतिस्थापित करना, अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरो को सुनिश्चित करते हुए छवि गुणवत्ता में सुधार करना, अनुभागों/ भागों का पुनर्गठन और मतदान केन्द्रों के अनुभाग/ भाग सीमा स्थान के पुनर्गठन प्रस्ताव को अंतिम रूप देना और मतदान केन्द्रों की सूची का अनुमोदन प्राप्त करना, कमियों की पहचान करना और ऐसी कमियों को पाटने के लिए रणनीति और समय सीमा को अंतिम रूप देना, नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण। 19 से 28 अक्टूबर तक 17 प्रारूप एक से 18 तक की तैयारी, अर्हता तिथि के रूप मे एक जनवरी 2025 के संदर्भ में एकीकृत ड्राप्ट टोल की तैयारी, 29 अक्टूबर को एकीकृत मतदाता सूची का प्रकाशन, 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियां करना, 09, 10 और 16, 17 नवंबर तक विशेष अभियान तिथियां, 24 दिसंबर को दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण, एक जनवरी बुधवार को स्वास्थ्य मापदण्डों की जांच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना, डेटावेस को अद्यतन करना और पूरको की छपाई करना, छह जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव व 13-गोहद अजा को निर्देशित किया है कि एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें।