भिण्ड, 20 अगस्त। देहात थाना इलाके लहार रोड पर मोटर सायकिल पर सवार तीन बदमाशों ने महिला को चाकू लगाकर मंगलसूत्र लूट लिया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर से तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रियंका पुत्री जसराम राठौर उम्र 21 साल निवासी बरुआ नगर लहार रोड भिण्ड ने देहात थाना पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे वह अपने पैदल अपने घर जा रही थी। जब वह लहार रोड पर हरिज्ञान के घर के पास पहुंची तो इसी दरम्यान एक मोटर साइकिल पर सवार तीन लोग आए और चाकू अडाकर उसका करीब 80 हजार रुपए कीमती मंगलसूत्र लूट ले गए। इसी दरम्यान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने आरोपियों की मोटर साइकिल का नंबर देख लिया, जो एम.पी.30 बी.7839 बताया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 309(4), 126(2), 351(2), 03(5), 11/13 बीएनएस के तहत अपराध क्र.457/24 दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।