भिण्ड, 18 अगस्त। नगर दबोह में सन 1998 से संचालित हिमांशु कॉन्वेन्ट स्कूल दबोह में छात्रों के बौद्धिक-मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ समय-समय पर खेलकूद के निरंतरन आयोजन होते रहते हैं। रविवार को विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रक्षाबंधन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सर्व प्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया। जिसके बाद विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन महोत्सव मनाया। जिसमें बहिन ने अपने भाई की कलाई पर राखी (रक्षासूत्र) बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है, तो भाई भी अपनी बहिन की जीवनभर रक्षा करने का वचन देता है। ऐसे ही पवित्र त्यौहार का आज स्कूल में आयोजन किया गया। छात्रों ने कविता से सबका मन मोह लिया और सुंदर राखियां बनाईं और रचनात्मक कार्य दिखाया।
विद्यालय के शिक्षक अवधकिशोर खैमारिया ने बताया कि हमारे समाज में रिश्ते को कोई नाम दिया गया है, उन सब में सबसे प्यारा रिश्ता है भाई-बहन का, रक्षाबंधन बहन की रक्षा की प्रतिबद्धता का दिन है। शिक्षक सुरेन्द्र दीक्षित ने बताया कि हम सब जानते हैं कि यह रिश्ता जितना मजबूत और प्यारा है उतना ही कमजोर भी, इसलिए रिश्ते की इस डोर को सदैव मजबूत बनाए रखें। स्कूल के सभी शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान संचालक रीता-अनुरूद्ध मुदगिल, अवधकिशोर खैमारिया, सुरेन्द्र दीक्षित, प्रमोद दुबे, माताप्रसाद कुशवाह, रामकेश वर्मा, सत्यम कुठौलिया, कमलकिशोर जाटव, राघवेन्द्र गोस्वामी, शिवांश राठौर, अपर्णा नागाईच, संगीता कौरव, शिवानी गुप्ता, रिंकी पाल, रुचि शिवहरे, अनुराधा कौरव, माण्डवी राजपूत, सुधांशु मुदगिल आदि मौजूद रहे।