भिण्ड, 18 अगस्त। विश्वकर्मा समाज मौ द्वारा आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के पूजा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर बैठक में समाज के वरिष्ठजनों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बेताल सिंह विश्वकर्मा ने बताया कि हम समस्त विश्वकर्मा समाज को एकजुट होकर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमें अपने नगर में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन करना है। सर्वप्रथम हमें विश्वकर्मा भगवान का पूजन कर चल समारोह निकाल कर एक मंच के माध्यम से हमें सामाजिक परिचर्चा भी करते हुए सभी लोग भण्डारा प्रसादी ग्रहण करेंगे, उसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के कई प्रबुद्धजन उपस्थित हुए। सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा का पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया।
नवीन कार्यकारिणी का गठन
विश्वकर्मा समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें मौ नगर कमेटी का संरक्षक डॉ. गोविन्द विश्वकर्मा, मौ नगर अध्यक्ष लल्लूप्रसाद विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष दुर्गाचरण विश्वकर्मा, सचिव चिंतामन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कार्तिकेय विश्वकर्मा, सहसचिव रामनिवास विश्वकर्मा, सह कोषाध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी आकाश विश्वकर्मा, संगठन मंत्री सौरभ विश्वकर्मा, सूचना एवं प्रचार मंत्री अग्रसेन विश्वकर्मा, कार्यालय मंत्री अशोक विश्वकर्मा, प्रबंधक एवं प्रभारी डॉ. बेताल विश्वकर्मा, मंत्री रवि विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, हिमांशु विश्वकर्मा, सदस्य राजाराम विश्वकर्मा, ज्ञानचंद विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया है। बैठक में विश्वकर्मा समाज के प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए।