संचार साथी पोर्टल की लॉन्चिंग सिंधिया की दूरगामी सोच : डॉ. दुबे

-खोए हुए मोबाइल मिलने में होगी शीघ्रता

भिण्ड, 18 अगस्त। संचार साथी पोर्टल शुरू करने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने कहा कि अब तक मोबाइल उपभोक्ताओं के मोबाइल गुम हो जाने पर खोए हुए मोबाइल को पुन: प्राप्त करने के लिए बहुत लंबी प्रक्रिया से गुजरना पडता था। उसके बाद भी मोबाइल मिल जाए, उसकी संभावना बहुत कम रहती थी। खोए हुए मोबाइल से देश विरोधी गतिविधियां भी होती रही हैं, ब्लैक मार्केट में उन मोबाइल्स के कलपुर्जों की काला बाजारी की जाती है, जिससे देश को राजस्व हानि भी होती है, लेकिन अब इन सब पर विराम लगना शुरू हो गया है।
डॉ. रमेश दुबे ने कहा कि केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशन में दूरसंचार विभाग द्वारा संचार साथी पोर्टल शुरू किया गया है, जिस पर खोए हुए मोबाइल्स को रिकवर एवं ब्लॉक किया जा रहा है, जिसकी वजह से मोबाइल उपभोक्ताओं की बहुत बडी समस्या का निराकरण होना शुरू हो गया है। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शुरू की गई इस अभिनव पहल का भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. दुबे ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कि सिविल एविएशन के क्षेत्र में क्रांति लाने के बाद सिंधिया ने दूरसंचार के क्षेत्र में व्यापक तौर पर बडे निर्णय लेकर दूरगामी बदलाव शुरू किए हैं। मसलन बीएसएनएल के आधुनिकीकरण, जिला स्तर के हर डाक विभाग पर पासपोर्ट केन्द्र एवं बैंकिंग की आधुनिक सुविधा जैसे बडे कदम उठाए जा रहे हैं।