भिण्ड, 13 अगस्त। शासन के निर्देशानुसार मौ नगर के वर्षों पुराने दो शासकीय जर्जर भवनों को जेसीबी मशीन से वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में ढहा दिया गया है। मौ के नया बस स्टैण्ड पर बनी मार्केटिंग सोसाइटी की दो मंजिला बिल्डिंग और पुराना अस्पताल भवन जो कि जीर्ण शीर्ण हालत में था। मौ तहसीलदार माला शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश पुरोहित, थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव की निगरानी में जर्जर बिल्डिंगों को गिराने की कार्रवाई की गई है। माफिया लोगों की निगाहें सबसे ज्यादा ध्वस्त किए गए इन दोनों जर्जर भवनों के निकले वेश कीमती लोहे के गाडर, पटिया सहित अन्य मटेरियल को हथियाने में लगी हुई है। खबर तो यह है कि पिछले दो तीन दिन में इनका निकला कुछ मटेरियल तो रातों-रात गायब भी हो गया है। प्रशासन ने यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया तो धीरे-धीरे सारा मटेरियल माफियाओं की भेंट चढ जाएगा।