गोहद की बेटियों से संवाद में पूर्व आयुक्त ने कहा- बडा सपना देखो

भिण्ड, 13 अगस्त। गोहद की बेटियां बडा सपना देखें, आप बछेन्द्री पाल की तरह एवरेस्ट चढ सकती हैं। एपीजे अब्दुल कलाम की तरह महान वैज्ञानिक बन सकती हैं। मप्र शासन के पूर्व सचिव/ पूर्व आयिक्तु राजीव शर्मा ने यह उदगार व्यक्त किए। वे मंगलवार को शा. कन्या उमावि गोहद में छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
बेटियों से संवाद करते हुए उन्होंने उन्हें लाल रक्त कणिकाओं और सफलता के बीच का संबंध बताया, जंक फूड से सावधान किया और मोबाइल से बचकर रहने को कहा। छात्राओं ने पूरी दिलचस्पी से उनका प्रेरणा दायक उदबोधन सुना और कैरियर के संबध में सवाल भी किए। शर्मा ने अपने उदबोधन में छात्राओं को कहा कि भिण्ड की नई पीढी को अग्निवीर बनने का प्रयास करने की वाजय नेशनल डिफेंस अकादमी में जाने का प्रयास करना चाहिए, पुलिस में सिपाही बनने की जगह आईपीएस और डीएसपी बनने का प्रयास करना चाहिए। यदि आप एकाग्रता से अध्ययन करेंगे तो ऊंचे से ऊंचा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्याक्रम में बडी संख्याओं में छात्राएं और विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में बाबा जनकराम ट्रस्ट द्वारा, स्व. श्रीमती अन्नपूर्णा देवी उपाध्याय की स्मृति में स्थापित पुरुस्कार में इस विद्यालय में 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्राओं के लिए नगद धनराशि प्राचार्य को सौंपी।