– आजाद अध्यापक संघ ने विधायक एवं कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 13 अगस्त। सार्थक एप पर ऑनलाइन उपस्थिति से शिक्षक संवर्ग को मुक्त रखे जाने के संबंध में आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई भिण्ड ने भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह को एवं कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपे ने हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि मप्र शासन का आदेश प्रदेश के समस्त कार्यालयों में काम करने वाले लोकसेवकों हेतु ऑनलाइन हाजिरी का हुआ था, जिसमें विद्यालयीन स्टाफ को ऑनलाइन हाजिरी का जिक्र नहीं था, परंतु भिण्ड जिले के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थ विद्यालयीन स्टाफ/ शिक्षक संवर्ग को भी ऑनलाइन हाजिरी लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। जबकि मप्र के अन्य जिलों में कहीं भी ऐसा नहीं है। शिक्षक संवर्ग को इससे कोई आपत्ति नहीं है, पर विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ लोकसेवकों और दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में पदस्थ लोकसेवकों की धरातलीय स्थिति एक समान नहीं है।
भिन्न-भिन्न विभागों के कार्यालय जिला, ब्लॉक मुख्यालय पर ही स्थित हैं, ठीक वहीं उन कार्यालयों का स्टाफ भी शासकीय/ निज आवासों में निवासरत है, पर जिले के आधे से अधिक विद्यालय जिला व ब्लॉक मुख्यालय से 30-40 किमी की दूरी पर स्थित हैं। बरसात या अधिक यातायात तथा वाहन खराब होने की स्थिति में पांच-दस मिनट की देरी न चाहते हुए भी हो जाती है, इस पांच-दस मिनट की देरी के कारण कभी भी सडक दुर्घटना के शिकार होने की संभावना हो सकती है तथा दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ महिला शिक्षक को सर्दी के मौसम में जल्द अंधेरा होने पर वापसी में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड सकता है। इमरजेंसी कभी भी किसी के साथ आ सकती है, क्योंकि विद्यालय समय 10 बजे से पांच बजे तक रहता है और जिले के विभिन्न कार्यालयों का समय भी समान है तो ऐसी स्थिति में अपना निजी कार्य कैसे कर पाएगा, जबकि लोकसेवक को वर्ष में 13 छुट्टियां मिलती हैं। अन्य कार्यालयों में कार्यरत लोकसेवकों को सप्ताह में पांच दिवस ही कार्य करना लागू होता है, जिनका कार्यालय समय 10 बजे से छह बजे तक है। जबकि शिक्षक सप्ताह में छह दिवस कार्य कते हैं। उपरोक्त सभी परिस्थितियों के चलते ऑनलाइन हाजिरी ‘सार्थक एप’ शिक्षकों के लिए परेशानी का कारण बना रहेगा। इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए शायद सरकार ने प्रदेश के अन्य जिलों में सार्थक एप ऑनलाइन हारिजी से शिक्षक वर्ग को परे रखा है। आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई भिण्ड ने शिक्षक संवर्ग को ऑनलाइन हाजिरी सार्थक एप से मुक्त रखे जाने की अपील की है। ज्ञापन देने वालों में आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष लहारिया, जिलाध्यक्ष बदन सिंह बघेल के अलावा कई शिक्षक मौजूद थे।