– युवक कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
भिण्ड, 13 अगस्त। जिला युवक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन बद्रीप्रसाद की बगिया भिण्ड में युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह के मुख्य आतिथ्य, पूर्वमंत्री चौ. राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। स्वागत भाषण युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र गुर्जर ने एव संचालन कांग्रेस नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने किया।
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने कहा कि भिण्ड ऐसा स्थान है जहां से हमें ऊर्जा मिलती है। यहां के लोगों का समर्पण भाव से कार्य करना उनकी पहचान है, हम लोग युवक कांग्रेस के सिपाही हैं, जब-जब संगठन ने आव्हान किया है, जब-जब जनता के हितों पर कुठाराघात किया है तब-तब युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी शक्ति का अहसास कराया है, प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार युवाओं के अधिकारों का हनन कर रही ह,ै युवा बेराजगार होकर रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है, प्रदेश की कुंभकर्ण रूपी सरकार को नींद से जगाने के लिए 30 अगस्त को भोपाल स्थित सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा।
पूर्व मंत्री चौ. राकेश सिंह ने कहा कि एक समय था जब युवक कांग्रेस, एनएसयूआई संगठन के स्तंभ हुआ करते थे, आज फिर शैलू गुर्जर के नेतृत्व में युवक कांग्रेस में जोश देखने को मिल रहा है युवक कांग्रेस संगठन की रीड की हड्डी है, संगठन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन की सफलता युवक कांग्रेस के कंधों पर रहती है, युवाओं के जोश और मेहनत की दम पर पार्टी लम्बे समय तक सत्ता में रही। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र गुर्जर ने मंच पर उपस्थित वरिष्ठ नेतृत्व को भरोसा दिया कि युवक कांग्रेस अपनी पहचान कायम रखेगी, साथ ही भोपाल में आयोजित सीएम हाउस के घेराव में भिण्ड जिले से हजारों की संख्या में युवा भिण्ड पहुचेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा, अनुरुद्ध सिंह, राहुल भदौरिया, संदीप मिश्रा, रहीश खान, रामशेष बघेल, राहुल राजावत, शालू पुरोहित, मनीष पुरोहित, विक्रम राजावत सहित दो सैकडा युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।