– सचिव और रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कलेक्टर को भेजा प्रस्ताव
भिण्ड, 13 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन के निर्देशों के पालन में तहसीलदार गोहद नरेश शर्मा द्वारा सोमवार को तहसील गोहद की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में पटवारी, सचिव एवं रोजगार सहायक की उपस्थिति का निरीक्षण किया गया। तहसील गोहद की खनेता, छरेटा एनो, बिरखडी, चम्हेडी, इटायदा, चितौरा पंचायत का निरीक्षण राजस्व महाअभियान के तहत खसरा, ईकेवाईसी की प्रगति का अवलोकन करने के लिए तहसीलदार गोहद नरेश शर्मा द्वारा सोमवार को किया गया।
तहसील गोहद के अंतर्गत ग्राम छरेटा एनो के पंचायत भवन में ग्राम सचिव और ग्राम रोजगार सहायक अनुपस्थित पाए गए। साथ ही पंचायत भवन में ग्रामीण ताश खेलते हुए पाए गए। शासन द्वारा सोमवार और गुरुवार को सचिव और पटवारी के हल्का मुख्यालय पर रहने के निर्देश है। इसके बावजूद सचिव रविन्द्र गुर्जर और ग्राम रोजगार सहायक विकास गुर्जर अनुपस्थित पाए गए। मौजा पटवारी मेघा दुबे उपस्थित मिलीं, लेकिन उनके पास ईकेवाईसी के लिए सूची का संधारण नहीं पाया गया। तहसीलदार गोहद नरेश शर्मा द्वारा ग्रामीणों से ईकेवाईसी करवाने हेतु अपील की गई तथा उसकी उपयोगिता ग्रामीणों को बताई गई।
तहसीलदार गोहद नरेश शर्मा द्वारा ग्राम खनेता, बिरखडी, चितौरा, इटायदा, चम्हेडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खनेता सचिव महेश तोमर, ग्राम रोजगार सहायक गिर्राज शर्मा, बिरखडी ग्राम रोजगार सहायक कविता शर्मा, इटायदा के सचिव मुकेश प्रजापति अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तहसीलदार गोहद द्वारा कलेक्टर भिण्ड एवं एसडीएम गोहद को भेजा गया है। चम्हेडी पटवारी चारु शिवहरे, चितौरा पटवारी मौसम पचौरी, बगथरा पटवारी सौरभ मिश्रा अनुपस्थित पाए गए, जिनके विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव एसडीएम गोहद को भेजा गया है। तहसीलदार गोहद नरेश शर्मा ने बताया कि राजस्व महाअभियान के दौरान पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक प्रतिदिन ग्राम में उपस्थित रहकर कृषकों की ईकेवाईसी करवाएंगे तथा इसका प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी तथा लापरवाही करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।