भिण्ड, 13 अगस्त। गोहद थाना पुलिस ने आठ वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुराचार करने वाले आरोपी को चंद घण्टों में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की रात्रि में गोहद निवासी फरियादिया ने अपनी नाबालिग लडकी उम्र करीब आठ साल के साथ फेरी लगाकर सामान बेचने वाले 30 वर्षीय आरोपी द्वारा पीडित नाबालिग बालिका को अपने घर ले जाकर दुराचार करने की रिपोर्ट की थी। जो थाना गोहद पर अपराध क्र.277/24 धारा 65(2), 137(2) बीएनएस, 5/6 पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। घटना घटित कर आरोपी कस्बा गोहद से फरार हो गया था।
मामले की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार एवं थाना प्रभारी गोहद मनीष धाकड को अलग-अलग टीमें तैयार कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। आदेश पालन में एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना गोहद, गोहद चौराहा व मालनपुर के पुलिस बल की पृथक-पृथक टीमें आरोपी की पतारसी हेतु लगाई गई, जो आरोपी को घेराबंदी कर मालनपुर से दबोच लिया गया। घटना की सूचना के चंद घण्टों में ही थाना गोहद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की गई। वैधानिक कार्रवाई उपरांत आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल वारण्ट पर जेल दाखिल किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोहद निरीक्षक मनीष धाकड, सउनि मोहर सिंह, सउनि तुलसीराम कोठारी, प्र.आर. 336 जितेन्द्र, प्र.आर. 117 अनिल शर्मा, आर0 193 करतार, आर0 393 जीतू कुशवाह, आर0 390 विवेक जाट, आर0 710 दीपेन्द्र, आर0 870 सतेन्द्र गुर्जर तथा थाना गोहद चौराहा व थाना मालनपुर के पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।