कलेक्टर ने पटवारी हल्का रतनूपुरा को किया निलंबित

– शासकीय राजस्व अभिलेख में हेरा फेरी करने पर की गई कार्रवाई

भिण्ड, 13 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पटवारी हल्का ग्राम रतनूपुरा नरेन्द्र सिंह राजावत को शासकीय राजस्व अभिलेख में हेरा फेरी करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि नरेन्द्र सिंह राजावत पटवारी हल्का ग्राम रतनपुरा तहसील भिण्ड नगर द्वारा अपनी वेब जीआईएसआईडी का दुरुपयोग कर शासकीय राजस्व अभिलेख में हेरा फेरी करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में नरेन्द्र सिंह राजावत पटवारी का मुख्यालय तहसील रौन रहेगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।