भिण्ड, 13 अगस्त। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इटावा रोड भिण्ड में एफडी पर से छल पूर्वक नौ लाख 90 हजार रुपए लोन निकालने का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 468, 467, 471 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कमलाकांत पुत्र सूरजबाबू पाण्डेय उम्र 40 साल निवासी शास्त्री नगर बी ब्लॉक पार्क के सामने भिण्ड ने पुलिस को बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इटावा रोड भिण्ड में उसने एक एफडी कराई है, जिसके आधार पर आरोपीगण ब्रजभान सिंह भदौरिया, विश्वास दुबे निवासी सेंट्रल बैक ऑफ इडिया इटावा रोड भिण्ड ने गत सात दिसंबर को छल पूवर्क नौ लाख 90 हजार रुपए का लोन निकाल लिया है।