विद्यालय में दी जा रही सुविधाओं का लाभ लें और बेहतर पढाई कर आगे बढें : मंत्री शुक्ला

– मंत्री शुक्ला ने शा. उमावि कनाथर में कंप्यूटर लैब का किया उदघाटन

भिण्ड, 09 अगस्त। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में शा. उमावि कनाथर में कंप्यूटर लैब का उदघाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर कहा कि विद्यार्थियों तक उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के मप्र सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के उत्तम भविष्य के लिए कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है तो हमारा कर्तव्य है कि हम इन सुविधाओं का लाभ लें और अपने भविष्य की ऊंचाईयां तय करें। आप सभी इस विद्यालय में बेहतर पढाई कर आगे बढें, ताकि जिले का नाम देश एवं प्रदेश में रोशन हो सके। इसलिए संकल्प लें कि आप सभी बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आएंगे और पूर्ण निष्ठा से अध्ययन करेंगे। उन्होंने शा. उमावि कनाथर के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री के उत्कृष्ट छात्रों को प्रशंसा पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया।

फीता काटकर कंप्यूटर लैब का किया शुभारंभ

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने शा. उमावि कनाथर में स्थापित कंप्यूटर लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कंप्यूटर लैब निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कंप्यूटर लैब का उदघाटन कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया।