शा. एमजेएस महाविद्यालय में एनसीसी हेतु भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ

भिण्ड, 09 अगस्त। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में एनसीसी हेतु भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। महाविद्यालय में इस हेतु पूर्व में ही सूचना पटल पर सूचना दी जा चुकी है। 30 एमपी एनसीसी बटालियन भिण्ड के निर्देशानुसार एनसीसी महिला विंग की एनसीसी अधिकारी द्वारा गुरुवार को आवेदन पत्र जमा किए गए और स्टूडेंट्स के साथ एक इंटरेक्टिव सेशन रखा गया। जिससे उनकी योग्य कैडेट्स का चुनाव किया जा सके, इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया हेतु अन्य आवश्यक कार्रवाई की गई। 10 अगस्त को भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बटालियन से टीम आकर कैडेट्स का शारीरिक योग्यता के आधार पर चयन करेगी, इस भर्ती का परिणाम फिजिकल टेस्ट के साथ संपूर्ण योग्यता के आधार पर होगा, जिसमें विद्यार्थी के सभी गुणों को समाहित किया जाएगा।