-प्रदेश में जहां कार्यकर्ता पर अत्याचार होगा वहां पूरी कांग्रेस सडकों पर होगी : जीतू पटवारी
–कलेक्टर के खिलाफ देहात थाने में दिया गया आवेदन, मंच पर भावुक हो गए पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह
भिण्ड, 09 अगस्त। पिछले दिनों लहार में पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह के मकान की प्रशासनिक अमले के द्वारा सीमांकन किया गया था। इसके साथ ही सीमांकन करने के लिए मौजूद लोग घर में भी घुस गए थे। वहीं जिले के अन्य स्थानों पर भी बुल्डोजर कार्रवाई की जा चुकी है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को लहार में जंगी प्रदर्शन सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा मुख्यमंत्री रहते हुए कभी किसी भाजपाई नेता या कार्यकर्ता के प्रति बदले की भावना से काम नहीं किया गया है। लेकिन अब देखने में आ रहा है कि सत्ता के इशारों पर नौकरशाही काम कर रही है। जनता के नौकर अगर संविधान के अनुरूप काम नहीं करेंगे तो कांग्रेस कानूनी जंग करने के लिए तैयार है। मंच पर बोलते समय पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह भी भावुक हो गए, जिसके बाद सभा स्थल पर नारेबाजी होने लगी थी। कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि आज में लहार में हूं कल में दतिया में था, इससे पूर्व दमोह सागर में भी आंदोलन कर चुका हूं। कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि जिस जगह कांग्रेस कार्यकर्ता पर अत्याचार होगा वहां पूरी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उसकी लडाई लडेगी। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने यह सही निर्णय लिया है कि जो भी अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ अन्याय करेगा उसके खिलाफ कांग्रेस एफआईआर कराएगी। यदि थाने में एफआईआर नहीं होगी तो हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
पूर्व मंत्री चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह का आयोजन प्रदेश के हर उस कस्बे में होना चाहिए जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता को भाजपा और प्रशासन के द्वारा प्रताडित किया जा रहा है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि भाजपा ने लहार में डॉ. गोविन्द सिंह के साथ जो गलत व्यवहार किया है, कांग्रेस की सरकार आने पर ठीक वैसा ही व्यवहार हम करेंगे। मैं खुले मंच से कहता हूं कि अपमान का बदला अपमान से लिया जाएगा, जिले के कलेक्टर एसपी भाजपा के एजेंट बने हुए हैं।
डॉ. गोविन्द सिंह हुए भावुक
मंच पर बोलते हुए डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि भले ही मेरा मकान तोड दो, मैं झोपडी में रह लूंगा। जेल जाने को तैयार हूं, लेकिन मैं अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही है उसे मैं बर्दास्त नहीं करूंगा। यही कहते हुए वो भावुक हो गए। उन्होंने एक और खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें 19 जुलाई को डाक द्वारा चिट्ठी भेजी गई, जिसमें लिखा था कि राजनीति छोड दो या मौत के लिए तैयार रहो। वहीं डॉ. सिंह ने थाना प्रभारी लहार रवीन्द्र शर्मा जो कि पूर्व में दतिया के थाना प्रभारी रह चुके हैं, उस समय उनके द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लटकाकर जो प्रताडना दी गई उसके फोटो एलसीडी के माध्यम से जनता को दिखाए गए।
कार्यक्रम में ये नेतागण रहे मौजूद
लहार में आयोजित जंगी प्रदर्शन और आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह, दतिया विधायक राजेन्द्र भारती, भाण्डेर विधायक फूलसिंह बरैया, मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर, विधायक पंकज उपाध्याय, पूर्वमंत्री लाखन सिंह, पूर्वमंत्री राजा पटेरिया, पूर्वमंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्वमंत्री राकेश चौधरी, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह सहित कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कांगे्रस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष की कलेक्टर से हुई बहस
प्रदर्शन संपन्न होने के बाद सभी वरिष्ठ नेतागण भिण्ड जिला मुख्यालय पर पहुंचे और उनके द्वारा कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते समय प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कलेक्टर को उसके द्वारा किए जा रहे अवैधानिक कार्यों के प्रति सचते करते हुए कानून के तहत कार्य संपादित करने की बात कही तो इसी दरम्यान पटवारी की कलेक्टर से कडी बहस भी हो गई।
कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर की मांग
ज्ञापन के बाद सभी नेता राज्यसभा सदस्य पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में देहात थाने पहुंचे और वहां पर कलेक्टर के खिलाफ शिकायती आवेदन देते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। उस आवेदन में उल्लेख किया गया है कि कलेक्टर के द्वारा संवैधानिक पद का दुरुपयोग किया गया है, जिससे जिले में सौहार्द का वातावरण बिगडने की आशंका है।