भिण्ड, 03 अगस्त। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत हरीराम की कुईया के पास खड़ी मोटर साइकिल पर से अज्ञात चोर बैग में रखी एक लाख 47 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामेकष पुत्र विजय राजपूत उम्र 23 साल निवासी गांधी नगर पडाव ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि गत 12 जुलाई को वह अपने दोस्त की मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी उन्होंने किसी काम से मालनपुर में हरीराम की कुईया के पास अपनी मोटर साइकिल रोकी, जहां से कोई अज्ञात चोर बाईक पर रखे बैग में से एक लाख 47 हजार 875 रुपए चुरा ले गया।