रजिस्ट्री के नाम पर आठ लाख की धोखाधडी, दो के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 03 अगस्त। गोहद थानांतर्गत सब रजिस्टार कार्यालय तहसील गोहद में रजिस्ट्री में धोखाधडी कर आठ लाख रुपए बसूलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शुभम यादव पुत्र साहब सिंह उम्र 28 साल निवासी दर्पण कॉलोनी ठाटीपुर ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि गत 18 जनवरी को आरोपीगण मोनू पाल उर्फ मोहन व माला पाल निवासी लोहिया बाजार मैना वाली गली लश्कर ग्वालियर ने सब रजिस्टार कार्यालय तहसील गोहद में रजिस्ट्री कराने के नाम पर धोखाधडी करके उससे आठ लाख रुपए बसूल लिए और रजिस्ट्री नहीं की।