जल, जंगल और जमीन के बिना प्रकृति अधूरी है : शर्मा

-जन अभियान परिषद ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर किया पौधारोपण

भिण्ड, 28 जुलाई। प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है। प्रकृति हमारे जीवन का प्रमुख आधार है। इसके बिना मनुष्य जीवित रहना नामुमकिन है। ऑक्सीजन, पानी और भोजन मानवीय जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं, लेकिन ये हमें तब आसानी से प्राप्त होंगी जब हम प्रकृति का संरक्षण करेंगे। यह बात मप्र जन अभियान परिषद द्वारा विकास खण्ड मेहगांव के सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय परिसर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों ने कही। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जन अभियान समिति भिण्ड के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज शर्मा, समाजसेवी महेश सिंह भदौरिया, प्राचार्य ललित त्यागी एवं जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विकास खण्ड समन्वयक जेपी शर्मा ने कहा कि प्रकृति सृष्टि का अमूल्य उपहार है, जल, जंगल और जमीन के बिना प्रकृति अधूरी है। आज जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रकृति को सुरक्षित रखना जरूरी है। प्रकृति की सुरक्षा व उनका संवर्धन करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। धरती पर हरियाली बढ़ेगी तो मानव जीवन समृद्ध होगा। इस अवसर पर विलुप्त होते जीव-जंतुओं, प्रकृति से धनात्मक संबंध रखने वाली तकनीकों का उपयोग व वनस्पतियों के संरक्षण की रक्षा का संकल्प लेना होगा।
तदुपरांत पीपल, बरगद, कदम के पांच पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर राजीव भार्गव, नवांकुर संस्था से श्यामसुंदर त्यागी, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र गौड, गिरजेश सैंथिया एडवोकेट, मण्डल अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, सचिन भदौरिया, राघवेंद्र सिंह, पूनम त्यागी आदि उपस्थित रहे।