16 माह पूर्व हुए थे आदेश, अभी तक नहीं हुआ सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त का भुगतान

-आजाद अध्यापक शिक्षक संघ भिण्ड इकाई की बैठक आयोजित

भिण्ड, 28 जुलाई। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ भिण्ड के आह्वान पर सभी शिक्षक संगठनों की संयुक्त बैठक का आयोजन सर्किट हाउस भिण्ड में किया गया। इसमें जिले पर एरियर भुगतान एवं क्रमोन्नत प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर जिलाधीश से मिलकर मांग रखने की बात तय की गई।
उल्लेखनीय है मध्य प्रदेश शासन द्वारा 16 माह पूर्व सातवें वेतनमान की तीसरी किश्त के एक माह में भुगतान के आदेश किए गए थे, पर भिण्ड जिले में तीन तीन बार जिला शिक्षा कार्यालय से आदेश जारी होने के बाद संबंधित संकुल प्राचार्यों द्वारा उक्त प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। दूसरी ओर जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी क्रमोन्नत सूची में आधे से अधिक फाइलों को कार्रवाई में शामिल ही नहीं किया गया। जिससे सबंधित शिक्षकों के मन में भारी असंतोष है। बैठक में जिलेभर से आए शिक्षकों ने सर्वसम्मति से एरियर भुगतान और क्रमोन्नत प्रक्रिया को सही से पूरा करने के लिए जिलाधीश से मिलकर इस संबंध में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग का निश्चय किया गया।
बैठक में पुरानी पेंशन संघ मप्र कांग्रेस शिक्षक संघ के पदाधिकारी गिरिराज भदौरिया एवं अशोक चौहान सहित आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह भदौरिया, अवधेश तोमर, रविन्द्र चौहान, राजकिशोर शाक्य, रजनी अहिरवार, राजपति ओझा, दिग्विजय लोधी, शिशुपाल कुशवाह, साकेत तिवारी, गगन भदौरिया, भूपेन्द्र भिलवार, अतिराज शर्मा, रक्षपाल भदौरिया, धीरेन्द्र कुशवाह, मुकेश सिकरवार, कमलेश पिप्पल, बृजेश चौहान सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थिति रहे।