उद्योग इकाईयों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर उद्योग विभाग ने की कार्रवाई

भिण्ड, 22 जुलाई। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड द्वारा उद्योग आयुक्त, उद्योग संचालनालय एवं कलेक्टर भिण्ड के आदेशानुसार अद्र्ध शहरी औद्योगिक संस्थान भिण्ड में मैसर्स वैष्णों गत्ता प्रेस उद्योग भू-खण्ड क्र.15, मैसर्स राज ट्रेडर्स भू-खण्ड क्र.111 का भाग ए, मैसर्स प्रज्ञा पाइप उद्योग भू-खण्ड क्र.61, मैसर्स बीएस नेचुरल ऑइल इण्डस्ट्रीज भू-खण्ड क्र.115ए, मैसर्स बालाजी वुडन इण्डस्ट्रीज भू-खण्ड क्र.15 का भाग आदि को अतिक्रमण संबंधी नोटिस तथा चार बंद इकाईयों (मैसर्स राजावत स्टील फेब्रीकेशन भू-खण्ड क्र.17, मैसर्स शिवम इण्डस्ट्रीज भू-खण्ड क्र.47, मैसर्स श्रीसांई कंस्ट्रक्शन भू-खण्ड क्र.17 का भाग ए, मैसर्स सोनी पानी पाउच भू-खण्ड क्र.38) को निरस्त किया गया। लहार रोड पर स्थित ऐमेनिटीज के सामने स्थित गुमटियों/ दुकानों द्वारा किए अतिक्रमण को हटाने हेतु भी तीन दिवसीय नोटिस जारी किए गए हैं।