दबोह के वार्ड 14 के पार्षद सुधीर तिवारी ने ली भाजपा की सदस्यता

भिण्ड, 21 जुलाई। जिले की दबोह नगर परिषद के एक और पार्षद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। दबोह नगर के वार्ड क्र.14 के पार्षद सुधीर तिवारी ने भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय तथा क्षेत्रीय विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इसके साथ ही विधायक ने उन्हें पार्टी की पट्टिका पहनाकर उनका स्वागत किया।
सुधीर तिवारी एक ऐसी वार्ड से आते हैं जहां भाजपा कभी भी कोई चुनाव नहीं जीती। इनको भाजपा में शामिल कराने में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवकुमार गोस्वामी शिब्बी की अहम भूमिका रही है। बता दें इस समय दबोह कांग्रेस की नगर परिषद के पार्षदों में काफी उथल-पुथल मची हुई है। कोई न कोई पार्षद भाजपा नेताओं से संपर्क बढाने में लगा हुआ है। अभी भी कई पार्षद दबोह भाजपा नेताओं के संपर्क में बताएं जा रहे हैं, जो कभी भी कांग्रेस छोडकर भाजपा का दामन थाम सकते है। फिलहाल इस समय दबोह नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी के पास पार्षदों का आंकडा पूरा हो चुका है। दबोह नगर परिषद में पार्षदों की कुल संख्या 15 है, जिसमें आठ पार्षद भाजपा के खाते में पहुंच गए हंै।