– अमरवाड़ा की जनता ने सनातन धर्म अपना हमला करने वाली कांग्रेस को सिखाया सबक : नरवरिया
भिण्ड, 14 जुलाई। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के विजयी होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार की देर शाम को परेड चौराहा भिण्ड पर मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में भाजपा का झण्डा लहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नारों से पूरा शहर गूंज उठा और आतिशवाजी चला कर मिष्ठान वितरण करते हुए अमरवाड़ा क्षेत्र की जनता को बधाई दी और कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जीत है, विजयी प्रत्याशी कमलेश शाह विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा की जीत ने उपचुनाव का संदेश पूरे मप्र में जागृत किया है, अब विजयपुर, बुधनी और अन्य जगह होने वाले उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड जीत मिलेगी। यह जीत जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की ईमानदारी, संघर्षशीलता और बूथ पर मेंटेनेंस मजबूती करते हुए 370 वोट बढ़ाने का संकल्प लेकर भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। इसके लिए पार्टी जिला इकाई अमरवाड़ा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करती है।
उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा की जनता ने लोकसभा चुनाव के बाद पूरे छिंदवाड़ा जिले को कांग्रेस मुक्त करते हुए कमलेश शाहजी पर विश्वास व्यक्त किया है वह निश्चित ही जनता की सेवा में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने सनातन धर्म और हिन्दुओं को अपमानित करने वाली कांग्रेस को सबक सीखकर करारा जवाब दिया है। राजा कमलेश प्रताप शाह अमरवाड़ा विधानसभा से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।
मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा राजे, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र राजौरिया, अनिल सिंह कुशवाह, जिला महामंत्री मनोज अनंत, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू एवं अमित जैन, पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, भाजयुमो के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अतुल पाठक, जिला महामंत्री अतिराज सिंह नरवरिया, मण्डल महामंत्री राजीव उपाध्याय, संतोष सिंह भरौली, विष्णु शर्मा, श्यामकिशोर दीक्षित, अभी नारोलिया, सौरभ जैन, अनुज बाल्मिक, रोहित शाक्य, वीरसिंह भदौरिया, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राकेश सिंह राजावत दीपू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।