-उत्तर प्रदेश से ओमिनी कार में सवार होकर आ रहे थे मजदूर, मेहगांव थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
भिण्ड, 14 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग 791 पर मेहगांव थाना क्षेत्र में रविवार को सुबह पांच से छह बजे के मध्य अनियंत्रित गति से आ रहे कंटेनर की चपेट में ओमिनी कार के आने से उसमें सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि ओमिनी कार में सवार होकर मजदूर धान रोपने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक कंटेनर की टक्कर से ओमिनी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार मजदूर फंस कर रह गए। जानकारी मिलते ही मेहगांव थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से निकाला और एम्बूलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने सडक़ हादसे में गप्पू पुत्र श्याम बाबू पासी उम्र 35 साल एवं अतुल पुत्र सामले कोरी उम्र 32 साल निवासी ग्राम पिलखना जिला शहजहांनपुर उप्र को मृत घोषित करते हुए उनके शवों को पीएम के लिए भेज दिया। साथ ही सात मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जो मजदूर घायल हुए हैं उनमें पिंकी कुशवाह, चिकनिया पाशी, रामफूल पाशी, सुबोध जाटव, ताराचन्द्र, गोली पाशी एवं शनिकुमार शामिल हैं।