-न्यायाधीश के साथ थाना प्रभारी ने पचपेड़ा तिराहे पर लगाया चैकिंग पाइंट
भिण्ड, 14 जुलाई। लहार नगर के पचपेड़ा तिराहे पर शनिवार को जेएमएफसी मनोज कुमार भाटी द्वारा थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा के साथ चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें साठ वाहनों पर अनियमितता पाई जाने पर उनके खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई। साथ ही आगे से यातायात के नियमों को पालन करने की हिदायत दी गई।
चैकिंग के दौरान तीन सवारी, बिना हेलमेट तथा बिना सीट बेल्ट एवं बिना नंबर प्लेट तथा बिना दस्तावेज चलने वाले मोटर साइकिल, टमटम, बस, कारों सहित 60 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। चैकिंग के दौरान न्यायालीय स्टाफ जितेन्द्र जाटव, सौरव शर्मा, मोहित सेंगर, नितिन जैन, संतोष कुटवरिया व थाना लहार से उपनिरीक्षक सुरेशदत्त मिश्रा, सउनि प्रभाशंकर, प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा, मनोज, सुशील शर्मा, संदीप बरसेना, राहुल जाटव, जय भारद्वाज, श्याम गुर्जर, अवधेश, कोशलेन्द्र एवं महिला आरक्षक नसरीन द्वारा मौके पर कार्रवाई की गई।