-एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत लगाए गए फलदार पौधे
भिण्ड, 14 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पिड़ौरा गांव में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए। यह कार्यक्रम उद्यानिकी विभाग द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग से आयोजित किया गया। कलेक्टर, सहायक संचालक उद्यानिकी, सरपंच अरविंद खटीक सहित अन्य जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासियों द्वारा एक हैक्टेयर भूमि पर 600 नींबू के पौधे लगाए गए।
जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शमात्री समिति की बैठक सोमवार को
भिण्ड। जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में 15 जुलाई को टीएल बैठक के उपरांत की जाएगी। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा कि उक्त बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जिससे आपके विभाग से संबंधित कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।