भिण्ड, 25 जनवरी। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ लेकर जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य डॉ. आरके डबरिया ने बताया कि हर वर्ष 25 जनवरी के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य समाज के नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना रहता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आम नागरिक को जागरुक करने के साथ उनका निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। हमारे देश में आज भी ऐसे कई नागरिक हैं जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर मतदान करने के लिए जागरुकता अभियान चलाकर नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाता है, इससे मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद में मतदाताओं की बहुत बडी भूमिका होती है। कार्यक्रम का संचालन राधाकृष्ण शर्मा ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. गिरिजा नरवरिया, प्रो. दुर्गेश गुप्ता, डॉ. रेखा सुमन, प्रो. आलोक मिश्रा, प्रो. सुनील बंसल, प्रो. शिवप्रकाश नरवरिया, प्रो. वंदना श्रीवास्तव, प्रो. पुरुषोत्तम सिंह तोमर, अंबुजा गुप्ता एवं एनएसएस की स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।