चौधरी मार्केट के संस्थापक रामजीलाल की पुण्यतिथि मनाई

भिण्ड, 24 जनवरी। मेहगांव नगर में मौ रोड पर स्थित चौधरी मार्केट के किरायदारों एवं व्यपारियों ने मार्केट संस्थापक चौधरी रामजीलाल शर्मा की पुण्यतिथि मनाई। जिसमें उपस्थित किरायदारों ने स्व. चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्व. चौधरी के पौत्र एडवोकेट शिवम चौधरी ने बताया कि मेरे दादाजी के जीवन का मुख्य लक्ष्य समाजिक सेवा था, समाज के दबे कुचले लोगों को समाज की मुख्य धारा में जोडने के लिए प्रयासरत रहे थे। आज उनकी शिक्षा एवं संस्कार से ही मैं सामाजिक संगठन जनशक्ति विकास परिषद के माध्यम समाज हित में कार्य करने का प्रयास करता हूं।
कार्यक्रम की करते हुए अध्यक्षता चौ. रामजीलाल शिक्षा प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष शिवम यादव ने स्व.चौधरी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया चौ. रामजीलाल जमीनदार स्व. ललूराम के छोटे पुत्र थे, जिन्होंने अपने जीवनकाल में नगर परिषद, मार्केटिंग, कॉपरेटिव एवं सिंचाई विभाग में जनप्रतिनिधि के रूप में रहकर नगर के लोगों की मदद की है। कार्यक्रम में बकील कुशवाह, मुमताज बेग, मेघसिंह बघेल, बच्चू नरवरिया, राकेश महंत, रामनरेश बघेल, लियाकत चचा, आकाश राठौर, हरिओम बघेल, आजम खान, छोटू खान, विशाल बेग आदि लोग उपस्थित रहे।