दबोह में आज सजेगा बाबा श्याम का दिव्य दरबार, मचेगी धूम

श्याम परिवार दबोह ने लोगों अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की

भिण्ड, 24 जनवरी। दबोह नगर के बाबा श्याम प्रेमियों द्वारा गल्ला मण्डी प्रांगण दबोह में 25 जनवरी गुरुवार की शाम को बाबा श्याम का दिव्य दरबार सजाया जा रहा है, जहां बाबा के नाम का भण्डारा एवं भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा श्याम की रथ यात्रा के साथ किया जाएगा, जिसमे बाबा श्याम के चिन्ह (ध्वज) को लेकर सभी श्याम प्रेमी ढोल-धमाकों की गूंज के साथ सुबह 10 बजे नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। इस दौरान नगर के धर्मप्रेमी बंधु जगह-जगह पुष्पवर्षा कर रथ में विराजमान बाबा श्याम का स्वागत सत्कार करेंगे। तत्पश्चात इस यात्रा को संपूर्ण नगर के भ्रमण के बाद पुन: गल्ला मण्डी प्रांगण में ले जा कर समापन की ओर ले जाया जाएगा।
शाम पांच बजे से प्रारंभ होगी बाबा की भजन संध्या और भण्डारा
बाबा की रथ यात्रा के बाद शाम पांच बजे से गल्ला मण्डी प्रांगण में बाबा श्याम का दरबार लगाकर भजन संध्या को प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें भजन गायक रजनी शर्मा, ऋषिका ठाकुर, कान्हा व्यास एवं योगेश महाराज अपनी मधुर वाणी के द्वारा बाबा के सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्याम प्रेमियों के मन को लुभाकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को श्याम बाबा की भक्ति में मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित श्याम परिवार दबोह के सदस्य भण्डारा प्रसादी विरतण करेंगे।