भिण्ड, 24 जनवरी। बालाजी वृद्धाश्रम लहार में विधायक अम्बरीश शर्मा के छोटे भाई बंटू शर्मा ने सर्दी के मौसम को देखते हुए बुधवार को सभी वृद्धजनों को गर्म वस्त्र वितरण किए। इस मौके पर वृद्धाश्रम के व्यवस्थापक आसीन खान, प्रबंधक आराधना, पत्रकारद्वय संजीव चौधरी एवं मोनू उपाध्याय तथा वृद्धाश्रम का स्टाफ उपस्थित रहा।
चार लाख की सहायता स्वीकृत
भिण्ड। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद ने नायब तहसीलदार एण्डोरी के प्रतिवेदन पर ग्राम मालनपुर में तालाब में डूबने से फैजल खान पुत्र समीर खान निवासी मालनपुर की मृत्यु हो जाने से उनके वैद्य वारिस पिता समीर पुत्र सोहबत खान निवासी मालनपुर को आरबीसी 8(4) संशोधित की कण्डिका पांच के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।