भिण्ड, 24 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमरा, आंतो, अडोखर, सुरुरू में पहुंची।
इस अवसर पर भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता/ डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाडी देश, प्रदेश, जिला, तहसील के प्रत्येक पंचायत तक विकास की योजनाओं को लेकर जा रही है। मोदी जी का सपना है कि विकास शील से विकसित भारत और गरीबी मुक्त भारत बनाने का हैं। केन्द्र सरकार का यह लक्ष्य तभी पूर्ण होगा, जब समाज में अंतिम पंक्ति में खडे लोग विकास की मुख्य धारा से जुडेंगे। इसी उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित ऐसी कई योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी की गारंटी में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास शामिल हैं। कोई हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया हो। मेरा आप सबसे निवेदन है कि इस यात्रा के माध्यम से लाभ ले सकते हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गया। यात्रा में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, जनपद पंचायत सदस्य, प्रत्येक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, बुर्जुग, महिलाएं, युवा वर्ग उपस्थित रहे।