भिण्ड, 21 जनवरी। शहर कोतवाली पुलिस ने इलाके के मेला ग्राउण्ड में निराला रंग बिहार के पास अवैध हथियारों की खेप खपाने के लिए खडे दो युवकों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलहा जब्त कर उनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर उन्हें हवालात पहुंचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस को रविवार दोपहर जरिए मुखबिर सूचना मिली कि निराला रंग बिहार के पास मेला ग्राउण्ड में दो लोग अवैध हथियारों की खेप खपाने के लिए खडे किसी ग्राहक को इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने दलबल के साथ बताए गए स्थान की घेराबंदी कर हसीना उर्फ रवि राजावत निवासी ग्राम पचेरा पावई एवं धर्मेन्द्र पुत्र सतेन्द्र तोमर निवासी ग्राम रूअर अम्बाह मुरैना को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 32 बोर की पांच पिस्टलें एवं दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए। साथ ही आरोपियों की बिना नंबर की अपाचे मोटर साइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है। पकडे गए असलहा एवं मोटर साइकिल की कीमत दो लाख 60 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25(1-ए) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान, उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर, देवीदीन अनुरागी, सउनि दीपक सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, रविसिंह जादौन, कुल्दीप शुक्ला, आरक्षक सौरभ शर्मा, अभिषेक यादव, गिर्राज यादव की सराहनीय भूमिका रही है।