कार की टक्कर से सडक पार कर रही महिला की मौत

भिण्ड, 21 जनवरी। गोहद चौराहा थाना इलाके के भिण्ड ग्वालियर हाइवे पर स्थित ग्राम बिरखडी में सडक पार कर रही एक महिला को लापरवाही से कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सतीश पुत्र उम्मेद जादौन निवासी ग्राम बिरखडी ने गोहद चौराहा पुलिस को बताया कि उसकी मामी ममता पत्नी इन्द्रजीत जादौन उम्र 55 साल निवासी ग्राम बिरखडी शनिवार की शाम करीब साढे छह बजे पैदल सडक क्रॉस कर रही थी। इसी दरम्यान कार क्र. एम.पी.30 सी.1765 के चालक ने अनियंत्रित गति एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनको टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध भादवि की धारा 304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। साथ ही प्रकरण में मर्ग दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।