भिण्ड, 21 जनवरी। जिला चिकित्सालय भिण्ड के एसएनसीयू वार्ड में ढेड दिन की नवजात बालिका का शव मिला है। शहर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जिला अस्पताल की चौकी पर पदस्थ्स आरक्षक रमेश सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की दोपहर में कोई अज्ञात व्यक्ति अपनी ढेड दिन की नवजात बालिका को मृत अवस्था में जिला अस्पताल के एनएससीयू वार्ड में छोड गया। जिस पर मर्ग कायम कर बालिका के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।