प्राइमरी-मिडिल स्कूल की छुट्टियां कब करेगा जिला प्रशासन

शीत लहर से कांपा जिला, सरकारी अलाव भी नहीं जल रहे

भिण्ड, 18 जनवरी। भीषण सर्दी की वजह से शहर का आवाम कांप रहा है, शीत लहर के अभी तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो चुके हैं। पशु पक्षी से लेकर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे बुरी तरह से इस हाड कंपकंपाने वाली ठण्ड से परेशान हैं। मकर संक्रांति के बाद सर्दी कम होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कयास कोल्ड सर्दी में बदल गए।
इस शीत लहर ने तो शहर के हालात खराब कर दिए हैं, कई-कई दिन सूरज के दर्शन भी शहर वासियों को नसीब नहीं हो रहे। लगातार पड रही ठण्ड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग ठण्ड से बचने के लिए रजाई में छिपे हुए हैं। वहीं अति आवश्यक कार्य होने पर घर से बाहर निकलना पड रहा है तो कई जगह अपने वाहनों को रोककर इक्का-दुक्का जगह जल रहे अलाव का सहारा लेना पड रहा है। भिण्ड का शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन किस बात का इंतजार कर रहा है कि अत्यधिक भीषण शीत लहर के बाबजूद स्कूलों की छुट्यिां नहीं की जा रही है। जिले में पहली दफा है कि अभी तक शीत लहर की वजह से छुट्टियां होने के आदेश जारी नहीं हुए हैं।
नहीं जल रहे अलाव
सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने कि प्रक्रिया पर ध्यान देना भी जरूरी है। जिससे दुपहिया वाहन से आने-जाने वाले महिला, पुरुष, बच्चे सर्दी से राहत महसूस कर सकें। चाय के ठेले गुमठियों पर अलाव की व्यवस्था आवश्यक रूप से रखी जाना चाहिए। नगरीय निकाय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी अलाव भी नहीं जलाए जा रहे हैं, जिससे आमजन को राहत नहीं मिल पा रही है।