जनपद कार्यालय गोहद में जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 13 जनवरी। जनपद पंचायत कार्यालय गोहद में अधिकारियों की जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। मप्र शासन गृह विभाग के पत्र के आदेश अनुसार थानों व चौकियों की सीमाओं के पुर्ननिर्धारण के सबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी स्तर पर तथा जिला दण्डाधिकारी स्तर पर बैठकें आयोजित कर जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों से सुझाव प्राप्त किए जाने परिपत्र अनुसार गठित समिति में युक्तियुक्त निर्णय लिया जाने एवं थानों व चौकियों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण लोकहित अनुरूप हो सकें।
विभागीय परिपत्र के अनुसार उपरोक्तानुकम में उपरोक्त कार्रवाई 15 जनवरी तक पूर्ण करने हेतु आदेश जारी हुए थे। इसी पत्र के परिपालन में गोहद एसडीएम पराग जैन, एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार, जनपद अध्यक्ष कालीचरण तोमर एवं सरपंच गण, जनपद सदस्य एवं अन्य प्रतिनिधियों के साथ जनपद पंचायत कार्यालय सभागार में बैठक हुई। अधिकारियों ने सभी प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे। जिसमें ग्राम ऐंठपुरा, सुहांस विशवारी को थाना एण्डोरी से थाना गोहद चौराहा, ग्राम श्यामपुरा, अन्नाइच कलियानपुरा, हनुमंत पुरा को थाना गोहद से झांकरी चोकी (थाना मौ), ग्राम चिंकूपुरा (रुंध सरकार) बसारा को गोहद चौराहा से गोहद करने पर सहमति जताई गई। जिससे ग्रामीण को अपनी शिकायतें करने के लिए थाने की दूरी में काफी अंतर आएगा। अभी ग्रामीणों को ज्यादा दूरी तय करके गांव से थाने तक जाना पडता था। अब थानों व चौकियों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण होने से गांव से थाने की दूरी में अंतर आ जाएगा और पुलिस को भी ग्रामीणों तक पहुंचने में आसानी होगी। जिससे उनको समय पर न्याय मिल सके।