राम भक्त बांटने में नहीं छोड रहे कोई कमी
भिण्ड, 13 जनवरी। मालनपुर में अयोध्या से पूजित होकर आया अक्षत निमंत्रण पत्रिका और रामलाल का चित्र घर-घर पहुंचने का कार्यक्रम विश्व हिण्दू परिषद व बजरंग दल के सदस्यों द्वारा सभी कार्यकर्ताओं किया जा रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ता गांव, कस्बा, नगर में श्रीराम का जयकारा लगाते हुए घर-घर अक्षत व अन्य सामग्री वितरित कर रहे हैं। श्रीराम जी के कार्य में अयोध्या से आए हुए अक्षत बांटने में जो कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं, उनमें कृष्णमुरारी शर्मा, जितेन शर्मा उर्फ बाबूजी, प्रमोद मिश्रा, धर्मवीर आदि प्रमुख हैं।
नगर परिषद फूफ में कार्यक्रम आज और कल
भिण्ड। नगर परिषद फूफ द्वारा 14 जनवरी को विभिन्न गतिविधियों जैसे शिल्पकारों, कारीगरों, एवं महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा अगले दिन 15 जनवरी को युवाओं की भागीदारी से स्वच्छता एवं पर्यावरण के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। नगर परिषद के द्वारा इन कार्यक्रमों में उपस्थिति के लिए आमजन से अपील की गई है। यह कार्यक्रम संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र के निर्देश पर राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 के अनुसार आयोजित किया जाएगा।