बरौआ ग्राम पंचायत में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

भिण्ड, 13 जनवरी। लहार क्षेत्र के में ग्राम पंचायत बरौआ में शनिवार को सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन किया गया और पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। इसके उपरांत भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम पंचायत के समस्त आमजन को दी गई। जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि जैसी कई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। इस मौके पर एसडीम लहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी, पीसीओ, जनपद पंचायत लहार, नायब तहसीलदार, पटवारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, सरपंच, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।