भिण्ड, 11 जनवरी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठ को लेकर राम भक्तों क्षेत्र के रौन, बिरखडी, ररुआ, मिहोना, चांदौख, गुडा जैतपुरा में अक्षत वितरण कर लोगों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों एवं अपने आस-पास के मन्दिर में दीपक जलाकर भजन कीर्तन आरती करने की अपील की। इस अवसर प्रखण्ड संयोजक रविन्द्र समाधिया, सहसंयोजक मनीष भारद्वाज, नरेश भारद्वाज, बृजनंदन चौधरी, वासुदेव बघेल, विनोद सोनी, कृष्णस्वरूप पचौरी, नरेन्द्र सिंह चौहान आदि से लोगों से संपर्क किया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आज
भिण्ड। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस युवा दिवस पर 12 जनवरी को सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.दो भिण्ड में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में सभी से उपस्थिति रहने के लिए कहा गया है।