छक्कीलाल पटेल की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

भिण्ड, 11 जनवरी। सुरपुरा निवासी स्व. छक्कीलाल पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सीएलपी मेमोरियल हॉस्पिटल अटेर रोड पर किया गया। शिविर में लगभग 100 लोगों की बीएमडी (हड्डियों का टेस्ट), 75 लोगों की शुगर लेवल एचबीएव्हीसी की जांच हुई।

शुभारंभ अवसर पर स्व. छक्कीलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर आरंभ किया गया। शिविर में डॉ. राधेश्याम शर्मा, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. अजय सिंह, डॉ. नरेन्द्र कुमार ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी, रामकुमार पुरोहित, श्रीनारायण दैपुरिया, कुलदीप भारद्वाज, सोनू जैन, अवधेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

जिला पंचायत की साधारण सभा बैठक आज

भिण्ड। जिला पंचायत भिण्ड की साधारण सभा की बैठक 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में शिक्षा विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से की किए जाएंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण जिला पंचायत को पत्र जारी कर बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने हेतु कहा है।