स्वरोजगार हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ग्रामीण क्षेत्र में मेन्युफैक्चरिंग यूनिट पर 35 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा

भिण्ड, 09 जनवरी। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग संघ मुरैना के सहयोग से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लहार रोड भिण्ड में किया गया।
इस योजना में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से विनिर्माण क्षेत्रो के लिए 50 लाख रुपए एवं सेवा क्षेत्र के लिए 20 लाख रुपए की कार्य योजना स्वीकृत की जाती है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। शिविर में जानकारी प्रदान करने हेतु खादी और ग्रामोद्योग आयोग भोपाल से सुंदरपाल, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक बीएल मरकाम, सेडमेप भिण्ड से अश्वनी शर्मा, आईटीआई प्राचार्य योगेश शर्मा ने अपने-अपने विचार रखे और उपस्थित छात्रों तथा अन्य प्रतिभागियों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संचालन मुरैना जिला खादी एवं ग्रामोद्योग संघ गजेन्द्र सिंह ने किया।