मालनपुर नगर परिषद में 14 करोड 98 लाख की पेयजल योजना
भिण्ड, 09 जनवरी। मालनपुर नगर में स्थानीय निवासी और रहवासियों को मिलाकर को 15 हजार की आबादी है, जिसके लिए नगर परिषद में मप्र शासन की अमृत योजना के तहत नगर परिषद मालनपुर में शुद्ध पेयजल हेतु ग्राम वासियों को पानी देने के लिए 14 करोड 98 लाख की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है, जिसका भूमि पूजन नगर परिषद मालनपुर में विधानसभा चुनाव से पूर्व 28 सितंबर 2023 को पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य द्वारा किया गया था। उसी क्रम में वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है। इसके लिए सात दिसंबर 2023 को काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए स्टॉक टैंक एवं तीन वार्ड क्र.14 एवं हरीराम पुरा, वार्ड क्र.15 घिरोगी में पानी की टंकी बनाई जाएगी, जिसके काम पूर्ण होने के बाद पीने के लिए शुद्ध जल मिलेगा और मालनपुर के 15 वार्डों में 55 किमी पानी की लाइन बिछाई जाएगी। जो गोहद जाने वाली लाइन में से तीन लाख लीटर पानी टेंक में भण्डारण कर तीन टंकियों में डाला जाएगा। जिसमें लगभग पांच हजार कनेक्शन लिए जाएंगे।
नगर परिषद मालनपुर अध्यक्ष पति मुकेश किरार ने कहा कि नगर परिषद में कोतवार डेम से लाइन डालकर मीठे पानी को घर-घर में नल लगाकर दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि औद्योगिक क्षेत्र में पानी की समस्या का निदान अभी तक नहीं हो सका था, इससे पूर्व 17 वर्ष पहले हरि नल-जल योजना के तहत 75 लख रुपए खर्च किए जा चुके हैं, जिसकी टंकी भी बनी हुई है। लेकिन पानी आज तक जनता को नसीब नहीं हुआ। अब देखना है कि यह योजना कितनी कारगर साबित होती है।
मालनपुर नगर परिषद इंजीनियर प्रशांत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य का निर्माण रविवार से शुरू हो गया और काम पूरा होने की अवधि एक वर्ष की है। इसका निर्माण वीएस कंस्ट्रक्शन ग्वालियर की कंपनी कर रही है, जिसमें नगर परिषद क्षेत्र, तिलोरी, घिरोंगी, सिंघबारी, खुमान का पुरा, हरीराम पुरा, लहचूरा पुरा आदि शामिल हैं। इस अवसर पर पूर्व मण्डी अध्यक्ष मेहताब सिंह गुर्जर, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश किरार, सीएमओ यशवंत राठौर, राजस्व निरीक्षक होतम सिंह, मायादेवी, हरपाल सुमन, सूरज परमार, वार्ड क्र.14 के पार्षद पुत्र रोकी जैन, बृजेश सिंह, विनोद जैन, धर्मेन्द्र गुर्जर, कौशलेन्द्र, एवं मालनपुर नगर के समस्त पाषर्द मौजूद रहे।