भिण्ड, 08 जनवरी। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान के रौन प्रखण्ड संयोजक रविन्द्र समाधिया एवं सह संयोजक मनीष भारद्वज ने प्रेस वार्ता के जानकारी दी कि नौ जनवरी मंगलवार को रौन में भव्य संत यात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने बताया कि नौ जनवरी मंगलवार को संत-महंत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त रौन में यात्रा करेंगे, साथ में भगवान रामलला पालकी में विराजित होकर चलेंगे। साथ ही विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव, विभाग संगठन मंत्री नवनीत शर्मा, जिलाध्यक्ष उमाकांत ब्यास, जिला मंत्री सुरेन्द्र शुक्ला भी संत यात्रा एवं श्रीराम की पालकी यात्रा में मौजूद रहेंगे। प्रखण्ड संयोजक ने क्षेत्र वासियों से संत यात्रा में सहभागी बनने एवं रामलला व संत जनों का पूजन कर सहभागिता करने का आह्वान किया है।