सभी जिलों में महाविद्यालय स्तर पर वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम विषय पर होगी स्पर्धा
भिण्ड, 08 जनवरी। 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा। विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में महाविद्यालय स्तर पर ‘वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम’ विषय पर निबंध स्पर्धा का आयोजन कराया जाएगा। स्पर्धा के आयोजन को लेकर प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को पूरे प्रदेश में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मतदाता जागरुकता के लिए मतदान केन्द्र स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी जिलों में महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शब्द सीमा अधिकतम एक हजार शब्दों की रहेगी। सभी जिलों में 15 जनवरी तक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।