रंजिश के चलते युवक के साथ मारपीट की किया फायर

तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 05 जनवरी। नयागांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सगरा में रंजिश के चलते तीन आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर कट्टे से फायर कर दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 294, 323, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मुबारिक पुत्र साबिर खां उम्र 32 साल निवासी ग्राम सगरा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को रंजिश के चलते गांव में रहने वाले आरोपीगण भीम ठाकुर, अजय राजवत एवं मोहित राजावत ने उसके डाले के पास आकर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से फायर कर दिया। जिससे फरियादी के प्राण संकट में पड गए। आरोपियों ने फरियादी के जान से मारने की धमकी भी दी है।