दो घरों से गहने एवं एवं नगदी चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 05 जनवरी। जिले के असवार एवं शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में दो घरों से अज्ञात चोर नगदी गहने से सहित 70 हजार से अधिक का माल समेट ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार असवार थाना पुलिस को फरियादी कालीचरण पुत्र दाताराम यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम ईगुई ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में 15 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने एवं 40 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। वहीं शहर कोतवाली पुलिस को फरियादिया प्रीती पत्नी नीरज राजावत उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्र.छह सैनिक कॉलोनी भिण्ड ने बताया कि गत 31 दिसंबर एवं एक जनवरी की रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया आया और सूटकेश में रखे सोने-चांदी के पुराने इस्तेमाली गहने एवं दस हजार रुपए नगदी चुरा ले गया।