भिण्ड, 04 जनवरी। नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए मतदान पांच जनवरी को होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए हैं।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है पंचायतों में मतदान पांच जनवरी को सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक और नगरीय निकायों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा नौ जनवरी को सुबह नौ बजे से होगी। पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिए मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली मतगणना नौ जनवरी को संबंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर सुबह आठ बजे से की जाएगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा नौ जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी।
मतदान दिवस पर संबंधित पंचायतों में सार्वजनिक अवकाश
भिण्ड जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन पांच जनवरी को होगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में उप चुनाव होने हैं उनमें निवासरत शासकीय, अद्र्धशासकीय व शासकीय निगमों के अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए मतदान दिवस पांच जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।