अब 28 जनवरी को इंदौर में होगी बैठक
भिण्ड, 04 जनवरी। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन महासमिति की बैठक सात जनवरी रविवार को ग्वालियर में आयोजित की जा रही थी। जोकि ग्वालियर क्षेत्र में अत्यधिक सर्दी एवं कोहरा अधिक होने के कारण पेंशनर एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार स्थगित कर दी गई है।
प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर के प्रदेश महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाह ने बताया कि अब यह बैठक 28 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे गौतम आश्रम महावीर गेट के पास सुदामा नगर इंदौर में आयोजित की जाएगी। जिसमें समस्त प्रांतीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष एवं प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के साथियों को आमंत्रित किया गया है।